जब हम न होंगे, तब हमारी खाक पे तुम रुकोगे चलते चलते
अश्कों से भीगी चांदनी में एक सदा सी सुनोगे चलते चलते
वहीं पे कहीं हम तुम से मिलेंगे, बन के कली, बन के सबा, बाग-ए-वफ़ा में.......
सुचित्रा सेन द्वारा अभिनीत हिन्दी की फिल्में बेशक कम ही रही पर जितनी भी रही बेहतरीन रहीं! पहले-पहल मैंने उन्हे 'ममता' में देखा था, फिर एक एक कर आँधी, मुसाफिर, देवदास और बंबई का बाबू ने उन्हे मेरी प्रिय अभिनेत्री बना दिया! याद आती हैं 'बंबई का बाबू' की वह शरारती सुचित्रा जो देवानन्द को अपनी सहेलियों के साथ छेड़ते हुये गाती हैं
"देखने में भोला है दिल का सलोना,
बम्बई से आया है बाबू चिन्नन्ना"
या फिर मुंह बनाते हुये गाती हैं
'प म ग म रे ग प म ग म, आआ आ ...
सा नी ध प म ग रे सा नी नी नी ...
दीवाना, मस्ताना, हुआ दिल,
जाने कहाँ होके बहार आई...........'
फिर उन्ही सुचित्रा की बोलती हुई उदास आँखें बिना बोले ही सब कह देती हैं और बैक्ग्राउण्ड में बज रहा होता है,
"चल री सजनी अब क्या सोचे,
कजरा न बह जाए रोते रोते........"
किसी एक फिल्म को मैं प्रिय या दूसरी को कम प्रिय कह पाने की स्थिति में खुद को नहीं पाती हूँ! बंबई का बाबू की चंचल लड़की, देवदास की पारो, ममता की दोहरी भूमिका, मुसाफिर या फिर आँधी की सार्वकालिक महान भूमिका, यकीनन सुचित्रा हिन्दी और बांग्ला सिनेमा के उन अदाकारों में से रहीं जो अभिनय को उन बुलंदियों पर ले जाते हैं जहां इंसान देवता बन जाता है! एक बार पढ़ा था, किसी ने सुचित्रा से पूछा कि अब वे अभिनय क्यों नहीं करती तो उन्होने जवाब दिया अब मेरे साथ काम करने वाले अब ऐसे लोग भी कहाँ रहे! सुचित्रा ने जहां अभिनय की ऊंचाइयों को छुआ वहीं ग्रेटा गार्बो की तरह सेंतीस बरस के अपने एकांतवास के कारण भी वे बेजोड़ रहेंगी! सुचित्रा भौतिक रूप से रहे या न रहें, हम प्रशंसकों के दिल में वे सदा जीवंत बनी रहेगी..........विनम्र श्रद्धांजलि
अश्कों से भीगी चांदनी में एक सदा सी सुनोगे चलते चलते
वहीं पे कहीं हम तुम से मिलेंगे, बन के कली, बन के सबा, बाग-ए-वफ़ा में.......
सुचित्रा सेन द्वारा अभिनीत हिन्दी की फिल्में बेशक कम ही रही पर जितनी भी रही बेहतरीन रहीं! पहले-पहल मैंने उन्हे 'ममता' में देखा था, फिर एक एक कर आँधी, मुसाफिर, देवदास और बंबई का बाबू ने उन्हे मेरी प्रिय अभिनेत्री बना दिया! याद आती हैं 'बंबई का बाबू' की वह शरारती सुचित्रा जो देवानन्द को अपनी सहेलियों के साथ छेड़ते हुये गाती हैं
"देखने में भोला है दिल का सलोना,
बम्बई से आया है बाबू चिन्नन्ना"
या फिर मुंह बनाते हुये गाती हैं
'प म ग म रे ग प म ग म, आआ आ ...
सा नी ध प म ग रे सा नी नी नी ...
दीवाना, मस्ताना, हुआ दिल,
जाने कहाँ होके बहार आई...........'
फिर उन्ही सुचित्रा की बोलती हुई उदास आँखें बिना बोले ही सब कह देती हैं और बैक्ग्राउण्ड में बज रहा होता है,
"चल री सजनी अब क्या सोचे,
कजरा न बह जाए रोते रोते........"
किसी एक फिल्म को मैं प्रिय या दूसरी को कम प्रिय कह पाने की स्थिति में खुद को नहीं पाती हूँ! बंबई का बाबू की चंचल लड़की, देवदास की पारो, ममता की दोहरी भूमिका, मुसाफिर या फिर आँधी की सार्वकालिक महान भूमिका, यकीनन सुचित्रा हिन्दी और बांग्ला सिनेमा के उन अदाकारों में से रहीं जो अभिनय को उन बुलंदियों पर ले जाते हैं जहां इंसान देवता बन जाता है! एक बार पढ़ा था, किसी ने सुचित्रा से पूछा कि अब वे अभिनय क्यों नहीं करती तो उन्होने जवाब दिया अब मेरे साथ काम करने वाले अब ऐसे लोग भी कहाँ रहे! सुचित्रा ने जहां अभिनय की ऊंचाइयों को छुआ वहीं ग्रेटा गार्बो की तरह सेंतीस बरस के अपने एकांतवास के कारण भी वे बेजोड़ रहेंगी! सुचित्रा भौतिक रूप से रहे या न रहें, हम प्रशंसकों के दिल में वे सदा जीवंत बनी रहेगी..........विनम्र श्रद्धांजलि